हरिद्वार (ईएमएस)। श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान ऑपरेशन कालनेमी अभियान के दौरान दो बाबाओं के भेषधारी बेहरूपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। थाना श्यामपुर पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में चलाये जा रहे ऑपरेशन कालनेमी अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस टीम ने आज सुबह क्षेत्र में गश्त के दौरान नमामि गंगेघाट चण्ड़ीघाट क्षेत्र से दो बाबाओं के भेषधारी बेहरूपियों को दबोचा है। पूछताछ के दौरान बेहरूपियों ने अपना नाम सनातन गिरी पुत्र हरन गिरी निवासी चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार और उतम पासवान पुत्र बनारसी पासवान निवासी उपरोक्त बताया है। पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 नवम्बर 2025