सीतापुर (उ0प्र0 समाचार सेवा) । सांसद सीतापुर राकेश राठौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक की सहअध्यक्षता सांसद धौरहरा आनंद भदौरिया एवं सांसद मोहनलालगंज आर0के0 चौधरी द्वारा की गयी। बैठक के दौरान विभागवार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के निर्देश सांसद सीतापुर ने दिये। कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा प्रशिक्षित तथा सेवायोजित लाभार्थियों की सूची प्रस्तुत की जाये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनप्रतिनिधिगणों से प्रस्ताव प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के निर्देश देते हुये सांसद जी ने कहा कि पेंशन अन्तरण का कार्य समय से किया जाये। पेंशन योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाये जाने के दृष्टिगत विशेष शिविर आयोजन कराने तथा इसकी सूचना संबंधित जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोे निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये। जिला चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाएं रात्रिकाल में भी पूर्णतया उपलब्ध रहें। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु चिकित्स उपलब्ध रहें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कि जनपद मेें लम्पी रोग का प्रकोप फैल रहा हैं, जिसकी रोकथाम हेतु विशेष प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। सांसद जी ने निर्देश दिये कि सड़कों से संबंधित जो भी कार्य हैं उनको मानक के अनुरूप एवं समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जो भी प्रस्ताव दिये जायें, उनको कार्ययोजना में शामिल किया जाये, क्योंकि इसका लाभ आमजनमानस तक पहुंचता है। प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण की समीक्षा करते हुये कहा कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ पात्रों को ही आवास दिये जायें व पात्रों की जांच कराते हुये ही आवास का लाभ दिया जाये। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अभी तक किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पाईप लाइन डालने के बाद खराब हुयी सड़कों का रिस्टोरेशन कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाये। अभी तक कराये गये रिस्टोरेशन कार्यों का विवरण उपलब्ध कराने तथा इसकी जांच कराये जाने के निर्देश भी दिये गये। धान क्रय केन्द्रों पर पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने, किसानों की सुविधा के दृष्टिगत समस्त आवश्यक प्रबंध किये जाने तथा क्रय केन्द्रों की नियमित जांच कराये जाने के निर्देश भी दिये गये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खराब ट्रांसफार्मर समय से बदलवाये जायें तथा जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहे हैं, वहां विद्युत लोड का सर्वे कराया जाये। विद्युत के जर्जर तारों को बदलने का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। सांसद सीतापुर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी तक बदले गये ट्रांसफार्मरों की सूची उपलब्ध करायी जाये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क येाजना के अन्तर्गत 05 वर्षीय अनुरक्षण के कार्य की समीक्षा करते हुये उन्होंने संबंधित को निर्देशित कि अनुरक्षण कार्यों की टीम बनाकर रैण्डम जांच करायी जाये। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बनाये गये शौचालयों की सूची प्रस्तुत करने एवं उनकी जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। मण्डी समितियों द्वारा बनायी गयी सड़कों को ठीक कराने के निर्देश भी दिये। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ कैम्प लगाकर पात्रों को दिया जाये तथा लगाये जाने वाले कैम्पों का प्रचार-प्रसार भी किया गया। उन्होंने दिव्यांगों के लिये चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश संबंधित को दिये। बैठक के दौरान कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सांसद सीतापुर राकेश राठौर ने कहा कि आज की बैठक में जो भी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं उनका पालन पूर्ण निष्ठा एवं गम्भीरता के साथ किया जाये, किसी प्रकार की लापरवाही कार्यों में न की जाये। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि माननीयों द्वारा दिये गये निर्देशों एवं सुझावों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग नवीन खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के नामित सदस्य सहित संबंधित अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।