पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर और रानीपुर से चोरी मामले में जा चुका जेल हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोचा है। जिसकेे पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी पूर्व में कोतवाली ज्वालापुर और रानीपुर से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक बीती देर शाम पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान कृपालनगर जाने वाले कच्चे रास्ते से एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संदीप शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी ग्राम तिरछा थाना व जिला सहरसा बिहार हाल निवासी संजय नगर टिबड़ी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से अंधेरे में शिकार की तलाश में था कि पुलिस के द्वारा पकडा गया। साथ ही आरोपी ने खुलासा किया कि वह पूर्व में कोतवाली ज्वालापुर और रानीपुर से चोरी के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में वह जेल से जमानत पर छुटा है। (फोटो-14) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 नवम्बर 2025