नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वनडे टीम की कप्तानी संभालने के बाद से वह बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं। लगातार असफलताओं ने न सिर्फ उनके आत्मविश्वास पर असर डाला है, बल्कि टीम मैनेजमेंट के लिए भी नई चुनौती खड़ी कर दी है। बारिश से प्रभावित पहले वनडे में उन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए थे, लेकिन मैच रद्द हो गया। वहीं दूसरे मैच में वह मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने गिल के हालिया प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर उन्होंने जल्द फॉर्म नहीं पकड़ी, तो उन पर टीम में अपनी जगह बचाने का दबाव बढ़ जाएगा। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इरफान ने कहा, “शुभमन गिल को संजू सैमसन की जगह ओपनिंग के लिए लाया गया, जिन्होंने पहले तीन शतक जड़े थे। गिल में क्षमता है, नेतृत्व का गुण है और आईपीएल में बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 में प्रदर्शन करना होगा। पिछली 10 पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर 200 रन भी नहीं बनाए हैं। ऐसे में दबाव बनना लाजमी है। उन्हें मौके और समर्थन मिल रहे हैं, लेकिन अब इन्हें प्रदर्शन में बदलने का समय है।” इरफान ने आगे कहा कि गिल की लगातार विफलता से टीम पर यशस्वी जायसवाल को वापस लाने का दबाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “यशस्वी जायसवाल जैसा खिलाड़ी, जिसका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 160 है, अगर बाहर बैठा है और गिल लगातार मौके पाकर भी रन नहीं बना रहे, तो टीम पर भी दबाव आएगा। यशस्वी ऐसा बल्लेबाज है जो किसी भी समय वनडे में 200 रन बना सकता है। इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी का बेंच पर बैठना सही नहीं है।” हालांकि, इरफान पठान ने गिल की प्रतिभा पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि गिल ने आईपीएल में अपने टी20 खेल में काफी सुधार किया है और उनका स्ट्राइक रेट 125 से बढ़कर 150 के पार पहुंच गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गिल जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और टीम के लिए बड़ी पारियां खेलेंगे। फिलहाल, सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कप्तान गिल अपने प्रदर्शन से आलोचकों को कब करारा जवाब देंगे। डेविड/ईएमएस 02 नवंबर 2025