खेल
02-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी क्रम में किए गए बदलावों को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदगोप्पन रमेश ने टीम मैनेजमेंट पर कड़ी नाराजगी जताई है। रमेश ने कहा कि टीम लगातार अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ ‘म्यूजिकल चेयर’ खेल रही है, जिससे खिलाड़ियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम केवल 125 रन पर सिमट गई थी, जिसे मेजबान टीम ने चार विकेट से आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद को नंबर चार पर भेजा, जबकि संजू सैमसन को नंबर तीन पर उतारा गया। वहीं, हर्षित राणा को शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी करने भेजा गया। रमेश ने इन फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर टीम ने थोड़ा बेहतर स्कोर करीब 160 से 170 रन बनाए होते तो जीत की संभावना बन सकती थी। उन्होंने कहा, “भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव करना बंद करना चाहिए। सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में नंबर तीन पर शानदार खेले थे और नॉट आउट भी रहे थे। फिर उन्हें नीचे क्यों भेजा गया? संजू सैमसन को भी हर मैच में अलग पोजीशन पर भेजा जा रहा है कभी ओपनिंग, कभी पांचवें नंबर पर और अब तीसरे पर। इससे खिलाड़ियों में अस्थिरता आ रही है और कोई भी अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट नहीं है।” रमेश ने हर्षित राणा को शिवम दुबे से पहले भेजने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “एक अच्छा कुक को ड्राइवर नहीं बनाया जा सकता, और एक ड्राइवर से उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह अच्छा खाना बनाए। इसी तरह, मैनेजमेंट को हर खिलाड़ी की ताकत समझनी चाहिए और उसी भूमिका में उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना चाहिए। अगर खिलाड़ी अतिरिक्त कुछ कर सके तो वह बोनस है, लेकिन उनकी मुख्य भूमिका नहीं बदलनी चाहिए।” पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि भारतीय टीम की मौजूदा रणनीति खिलाड़ियों की प्राकृतिक क्षमताओं के साथ न्याय नहीं कर रही। उन्होंने चेताया कि अगर टीम मैनेजमेंट ने जल्द स्पष्टता नहीं लाई, तो भारत को ऐसे नतीजे बार-बार देखने पड़ सकते हैं। रमेश ने कहा, “टीम को रोल क्लैरिटी की जरूरत है। बल्लेबाज को पहले बल्लेबाजी में और गेंदबाज को पहले गेंदबाजी में बेहतर करने का मौका मिलना चाहिए। यही जगह है जहां भारत फिलहाल फिसल रहा है।” डेविड/ईएमएस 02 नवंबर 2025