इन्दौर (ईएमएस) आईटीआई के पास स्थित महाकाल गार्डन में आगामी 21 दिसंबर को क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठक स्नेहलतागंज स्थित संस्था कार्यालय में हुई। इसमें महिलाएं और युवतियां भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। श्री क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर, मिलिंद दीघे और स्वाति मोहिते ने बताया नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन की कमान महिलाओं के हाथ में होगी। इसकी तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। इस हाईटेक युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए शहर के साथ अन्य प्रदेशों की भी प्रविष्टियां आ रही हैं और उनके फॉर्म जमा होना भी शुरू हो चुके हैं। इनमें समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियां भी शामिल हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिचय सम्मलेन में एक बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। वहीं सम्मेलन की व्यवस्थाओं हेतु महिलाओं की समितियां गठित कर सभी को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं। आनन्द पुरोहित/ 02 नवंबर 2025