रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक चिकित्सा छात्र का लैपटॉप, आईपैड और जरूरी दस्तावेज चोरी करने वाले दो युवकों को रेल पुलिस ने जांजगीर से गिरफ्तार किया है। चोरी का सामान खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति पर भी कार्रवाई जारी है। मामला 30 अक्टूबर का है, जब नैला-जांजगीर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से आरोपियों ने छात्र का बैग चोरी कर लिया था। घटना की रिपोर्ट जीआरपी रायपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एसआरपी श्वेता सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी एस. एन. अख्तर और बिलासपुर जीआरपी इंचार्ज विश्वनाथ चक्रवर्ती की टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। सिर्फ एक दिन के भीतर, यानी 31 अक्टूबर को ही पुलिस को आरोपियों का सुराग मिल गया। टीम ने जांजगीर में दबिश देकर संजय और संदीप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। इनके सहयोगी आलोक कुमार से चोरी का माल खरीदने की जानकारी मिली, जिसके खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया लैपटॉप, आईपैड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। साथ ही, चार आईफोन भी मिले हैं, जिनके बारे में आरोपी कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। जीआरपी को शक है कि जांजगीर के ये युवक रेलवे क्षेत्र में सक्रिय चोरों के गिरोह से जुड़े हैं। इस दिशा में जांच और छापेमारी जारी है।