राष्ट्रीय
02-Nov-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की बात का विरोध करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कड़ा रुख दिखाया और कहा, कि अगर किसी से लड़ना है तो वह मोदी और अमित शाह से लड़ें, आरएसएस से नहीं। रामदेव ने कहा कि आरएसएस कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, उसकी राजनीतिक विंग भाजपा है, और वे पिछले कई दशकों से संघ को नज़दीक से देखते आए हैं। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पिछले दिनों कहा था, कि यह उनका निजी विचार है कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि उनके अनुसार देश में कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के लिए आरएसएस और भाजपा ज़िम्मेदार हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक बहस तेज कर दी और कई प्रतिक्रियाएँ आई हैं। यहां बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा, लड़ाई करनी है तो अमित शाह और मोदी जी से करो, उन्हें तो वे हरा नहीं पाते, फिर आरएसएस पर अभद्र टिप्पणियाँ करते रहते हैं। इसी के साथ उन्होंने आरएसएस के संबंध में कहा कि वह आर्य समाज जैसी राष्ट्रवादी संस्था है और इसमें कई तपस्वी और देशभक्त लोग हैं; जब कोई संगठन देशविरोधी ताकतों का विरोध करता है तो उसके विरोध के पीछे छिपा एजेंडा होता है। आरएसएस और भाजपा नेताओं ने भी खड़गे के बयान के बाद तीखा हमला बोला है। संगठन ने कहा है कि आरएसएस को किसी के मनमाने पर प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता और समाज में संघ को व्यापक स्वीकृति मिली है; कुछ नेताओं ने खड़गे के बयान को भड़काऊ करार दिया है। हिदायत/ईएमएस 02नवंबर25