- भारत ने सिंधु जल संधि के निलंबन का प्रभाव इस्लामाबाद (ईएमएस)। सिडनी स्थित थिंक टैंक इंस्टिट्यूट फॉर इकॉनॉमिक्स एंड पीस की रिपोर्ट “इकोलॉजिकल थ्रेट रिपोर्ट 2025” के अनुसार, भारत द्वारा इस वर्ष सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद पाकिस्तान गंभीर जल संकट के खतरे का सामना कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस निर्णय के बाद भारत को सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पश्चिम की ओर बहने वाले जल प्रवाह को नियंत्रित करने की क्षमता मिल गई है। पाकिस्तान की कृषि और पीने के पानी की जरूरतें लगभग पूरी तरह इसी बेसिन पर निर्भर हैं। भारत ने यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद दंडात्मक कार्रवाई के रूप में उठाया था। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि भारत लंबे समय तक जल प्रवाह रोकता है, तो पाकिस्तान को न केवल खेती में भारी नुकसान होगा बल्कि वहां मानव और पारिस्थितिक संकट भी गहराएगा।