व्यापार
02-Nov-2025
...


रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजेक्शन नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। अक्टूबर 2025 में भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। अक्टूबा में 20.7 अरब लेनदेन हुए जिनका कुल मूल्य *27.28 लाख करोड़ रुपए रहा, जो सितंबर की तुलना में क्रमशः 5 और 10 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। यह उछाल मुख्य रूप से त्योहारों के मौसम और जीएसटी 2.0 से मिले प्रोत्साहन के कारण देखने को मिला। पे‎नियरबी के एक अ‎धिकारी ने कहा कि यूपीआई ने छोटे-बड़े व्यापारों को आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद लेनदेन का अनुभव दिया है। साल-दर-साल लेनदेन में 25 फीसदी और मूल्य में 16 फीसदी वृद्धि यह दिखाती है कि भारत तेजी से डिजिटल भुगतान की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही आईएमपीएस, फास्टटैग और एईपीएस जैसे अन्य प्लेटफॉर्मों पर भी क्रमशः 3, 8 और 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सतीश मोरे/02अक्टूबर ---