जबलपुर (ईएमएस)। शहर कल रात से आज प्रात: तक गहरी धुध की आगोश में रहा। सुबह जैसे जैसे सूरज चढ़ा वैसे ही यह धुंध समाप्त हुई और इसके बाददरमियानी रात से रविवार सुबह सात बजे तक घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। उसके बाद मौसम पूरी तरह खुल गया । मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल आसमान साफ रहेगा तथा शनै: शनै: तापमान में गिरावट आएगी। हाल के दिनों में जिस तरह से बे मौसम बारिश का दौर चला उससे न केवल किसानों वरन आम लोगों के भी बुरे हाल रहे। अब जाकर लोगों ने कुछ राहत महसूस की है परंतु अभी बे बारिश का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। मताया जा रता है कि एक नया सिस्टम पुन: अगले दो तीन दिनों में सक्रिय होने के कारण पुन: एक बार बादल, वर्षा की संभवना बन सकती है। बहरहाल स्थानीय मौसम कार्यालय प्रवक्ता से प्राप्त उजानकारी के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले का अधिक तम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच कम रहकर 21 डिसे. रिकार्ड किया गया। हवा में नमी की मात्रा प्रात: काल 95 प्रतिशत रही। इस दौरान वर्षा नहीं हुई। आगामी 24 दघंटे में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने व आसमान साफ रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। .../ 2 नवम्बर/2025