राज्य
02-Nov-2025


* सीमेंट कंटेनर में छिपाई गई 1102 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, चार की तलाश जारी दाहोद (ईएमएस)| जिले की झालोद पुलिस थाना और लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम के पुलिसकर्मी राजस्थान से गुजरात को जोड़ने वाली सीमा पर स्थित झालोद की धावडिया चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक सीमेंट कंटेनर में विदेशी शराब की बड़ी खेप गुजरात लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सतर्क हो गई। जब संदिग्ध कंटेनर को रोका गया और उसकी जांच की गई, तो पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि कंटेनर में भारी मात्रा में शराब छिपाई गई थी। जब कंटेनर खाली कर शराब की गिनती की गई, तो भारतीय निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 1102 पेटियां मिलीं, जिनकी कीमत रु. 1,52,71,776 आंकी गई। इसके अलावा रु. 20 लाख मूल्य का कंटेनर भी जब्त किया गया। इस तरह पुलिस ने कुल रु. 1.72 करोड़ से अधिक का माल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य चार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है| उल्लेखनीय है कि दाहोद जिला मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है, जिसके कारण इन दोनों राज्यों से शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी गुजरात में की जाती है। इसलिए दाहोद जिला पुलिस और एलसीबी की टीम लगातार चौकसी में रहती है और कई बार तस्करी के प्रयास नाकाम कर चुकी है। शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन पुलिस के सक्षम नेटवर्क और मुखबिरों की मदद से उनके मंसूबे विफल हो जाते हैं। इस बार भी तस्करों ने सीमेंट कंटेनर में शराब छिपाकर राजस्थान से झालोद होते हुए वडोदरा तक माल ले जाने की योजना बनाई थी। मगर, पुलिस की सतर्कता के चलते उनका यह दांव असफल हो गया। पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के खेमाराम बेनीवाल को गिरफ्तार किया है और वडोदरा में माल मंगाने वाले शराब तस्कर सहित चार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है| सतीश/02 नवंबर