अंतर्राष्ट्रीय
02-Nov-2025
...


मॉस्को (ईएमएस)। रूस ने अपनी नई परमाणु पनडुब्बी ‘खाबारोव्स्क’ लॉन्च की है, जो ‘पोसीडॉन’ न्यूक्लियर ड्रोन जिसे “डूम्सडे मिसाइल” भी कहा जाता है से लैस है। यह ड्रोन इतनी शक्तिशाली है कि यह तटीय देशों को पूरी तरह “मिटाने” में सक्षम बताया गया है। रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोउसव ने सेवमाश शिपयार्ड (सेवेरोदविंस्क) में आयोजित एक समारोह में इस पनडुब्बी को लॉन्च किया। इस मौके पर रूसी नौसेना प्रमुख एडमिरल अलेक्जेंडर मोइसयेव और शीर्ष रक्षा अधिकारी मौजूद थे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह पनडुब्बी भारी परमाणु संचालित मिसाइल क्रूजर आधुनिक अंडरवाटर हथियारों और रोबोटिक सिस्टम्स से लैस है। इसका उद्देश्य रूस की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और वैश्विक समुद्री क्षेत्रों में उसके रणनीतिक हितों की रक्षा करना है। यह पनडुब्बी रूबिन डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा बनाई गई है और भविष्य में ‘पोसीडॉन’ जैसे न्यूक्लियर ड्रोन की प्रमुख कैरियर मानी जा रही है। यह ड्रोन बड़ी गहराई और अंतरमहाद्वीपीय दूरी तक यात्रा कर सकता है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में इसके सफल परीक्षण की घोषणा की थी, जबकि रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने इसे “डूम्सडे मिसाइल” कहा, जो “पूरे तटीय राष्ट्रों को नष्ट करने में सक्षम” है।