कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला जैव विविधता से परिपूर्ण है, जिस तरह सभी क्षेत्रों में दुर्लभ प्रकार के जीवों के साथ दुर्लभ सर्प भी मिलते हैं। इसी कड़ी में कोरबा जिलान्तर्गत मानिकपुर क्षेत्र के जे.पी. कॉलोनी में देखने को मिला, जहां पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि सुशील गर्ग द्वारा वाइल्डलाइज रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी गयी कि उनके वार्ड के एक घर में अजीबो-गरीब सर्प घर में बैठा हैं, वे रात्रि लगभग 9.30 बजे जे.पी. कॉलोनी निवासी दया शंकर मिश्रा के यहां पहुंचे। जहां राशन सामग्री के बीच एक काले सफेद रंग का सर्प बैठा हुआ था। जो फॉर्स्टन’स कैट स्नेक सर्प था, जिसको स्थानीय भाषा में बिल्ली सांप एवं चिंगराज बोलते हैं यह सर्प कोरबा में पहले भी मिल चुका हैं, यह सांप हल्का जहरीला होता हैं। इससे इंसानों को खतरा नहीं होता फिर उसको सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु कर बाहर निकाल के थैले में रखा गया फिर सांप के विषय में स्थानीय लोगों को जानकारी दी, तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस ली, फिर उसे सुरक्षित प्राकृतिक रहवास जंगल में पुनः छोड़ दिया गया।