- महंगे शौक और पार्टी करने के लिये करते थे चोरी - कार से की थी चोरी, साढ़े तीन लाख की मशीनो को 60 हजार में बेचा - खरीददार सहित किशोर भी पकड़ाया भोपाल(ईएमएस)। स्टेशन बजरिया थाना इलाके में पॉच महीने पहले डीजे वाहन से दो कीमती एमप्लीफायर मशीने चोरी होने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियो सहित खरीदार और एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। चारो आरोपी अपने महंगे शौक और पार्टी करने के लिये चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे। आरोपियो ने चोरी की गई साढ़े तीन लाख की मशीनो को 60 हजार में बेच दिया था। पुलिस ने माल और कार सहित 5 लाख का माल जप्त किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती फरियादी दिनेश साहू निवासी पुष्पा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह शादी-पार्टियों में डीजे लगाने का काम करता है। 24 मई 25 को उसने अपनी डीजे सिस्टम वाली गाड़ी राजेंद्र नगर पानी टंकी के पास खड़ी की थी। छह दिन बाद उसने जाकर देखा तो उसके डीजे वाहन के ताले टूटे थे, और दो एमप्लीफायर मशीन सहित अन्य सामान गायब था। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु की। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने पर उसमें एक अज्ञात सदिंग्ध कार घटना के समय नजर आई थी। काफी कोशिशो के बाद मुखबिरो की मदद से उस वाहन के संबध में जानकारी मिली। सुराग के आधार पर पुलिस ने संदेही कार स्वामी रोहित पवार पिता भगवान दास पवार (23) निवासी, सौरभ कालोनी स्टेशन बजरिया की जानकारी जुटाकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर रोहित ने खुलासा किया की उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर कार से डीजे की दोनो मशीनो को चोरी करने के बाद उन्हें शाहपुरा में रहने वाले एक डीजे संचालक को 60 हजार रुपये में बेच दिया और रकम को सभी साथियो ने आपस में बांट कर खर्च कर दिये। रोहित से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियो आदिल पिता शमीम (25), दर्शन दवे पिता हरीश दवे (23) और लोकेश ठाकूर उर्फ डबराल उर्फ सांगा पिता वीर सिंह ठाकूर (18) तीनो निवासी राजेन्द्र नगर थाना स्टेशन बजरिया को भी धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने माल की बरामदगी करते हुए एमप्लीफायर खरीदने बाले डीजे संचालक मोहित चौहान पिता चंदन सिंह चौहान (26) निवासी शाहपुरा सी सेक्टर थाना चुनाभट्टी सहित एक बाल अपचारी को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 2 नवंबर