राजद और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए तन-मन से जुटे आरा,(ईएमएस)। बिहार बिधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार एनडीए के पक्ष में मौहाल बनने के लिए रैलियां कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को आर में रैली को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए राजद के नेता का नाम तय हो, लेकिन राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया है। पीएम मोदी ने कहा, नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था। गुंडागर्दी के इस खेल में कट्टा रखकर कांग्रेस से राजद नेता को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार और उस समर्थन की घोषणा कराई गई। उन्होंने दावा किया कि राजद और कांग्रेस में झगड़ा भयंकर बढ़ गया है। न घोषणा-पत्र में कांग्रेस की सुनी गई, न प्रचार में उनकी पूछ हो रही है। पीएम मोदी ने कहा, चुनाव से पहले ही इतनी घृणा बढ़ गई है कि चुनाव के बाद ये दोनों एक-दूसरे का सिर फोड़ने वाले है। इसलिए हमेशा याद रखिए, इसतरह के लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते हैं। राजद पर हमलावार होकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक ओर एनडीए का सुशासन है और दूसरी ओर जंगलराज का कुशासन है। जंगलराज वह अंधेरा था, जो कि बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया। राजद के जंगलराज की पहचान जिस चीज से होती है, वह कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में राजद जंगलराज लाई और तुष्टिकरण की राजनीति की, जबकि कांग्रेस की पहचान सिखों के कत्लेआम से जुड़ी है। 1984 में 1-2 नवंबर को कांग्रेस के लोगों ने सिख नरसंहार किया था। आज की कांग्रेस, सिख नरसंहार के गुनहगारों को पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस हो या राजद, इन्हें अपने पाप का कोई पछतावा नहीं है। राजद और कांग्रेस बिहार की पहचान खत्म करने में जुटी हैं। ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं। ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए तन-मन से जुटे हैं। आशीष दुबे / 02 नवबंर 2025