ट्रेंडिंग
02-Nov-2025
...


हाजीपुर (ईएमएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए वैशाली जिले के महुआ पहुंचे। महुआ में ब्रह्मानन्द उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर महागठबंधन में खींचतान का आरोप लगाकर कहा कि जिस गठबंधन में एकता नहीं हो, वह बिहार को एक नहीं रख सकता है। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि वैशाली ही वह भूमि है जिसने दुनिया में सबसे पहले लोकतंत्र के सिद्धांत, लिच्छवी गणराज्य के सिद्धांतों से स्थापित किए। वैशाली की यह महान भूमि भगवान महावीर और भगवान बुद्ध की कर्मस्थली रही है। शाह ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए के सामने खड़े सभी दलों में तू-तू मैं-मैं हो रही है। जिस गठबंधन में एकता न हो, वह गठबंधन बिहार को एक नहीं रख सकता। बिहार को एक रखना, सुरक्षित और समृद्ध बनाना सिर्फ और सिर्फ नीतीश और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ही कर सकती है। शाह ने कहा, इस चुनाव में एनडीए का गठबंधन पांच पांडवों की तरह मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरा है। सभी पार्टियां एकजुट होकर जंगलराज को रोकने के लिए कटिबद्ध हैं। लोगों को जंगलराज की याद दिलाकर कहा कि लालू-राबड़ी के राज में आए दिन बिहार में नरसंहार होते थे, हत्याएं होती थीं, अपहरण और फिरौती के कारोबार चलते थे और महिलाओं की अस्मिता भी लूटी जाती थी। अब वहीं जंगलराज वाले नए चेहरों के साथ, नए कपड़ों में और नए भेष में आपके सामने आ रहा हैं। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि लालू ने अगर बिहार में कुछ किया है, तब वह घोटाला और भ्रष्टाचार है। चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला जैसे कई घोटाले सामने आए। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि आप इस बार एनडीए की सरकार बना दो, सरकार एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम करेगी। 100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से ज्यादा कुटीर उद्योग लगाए जाएंगे और एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। आशीष दुबे / 02 नवबंर 2025