नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी विश्वकप में भारतीय टीम को जीत दिलाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। 36 साल की हरमनप्रीत महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे अधिक उम्र की कप्तान हैं। खेल के साथ ही हरमनप्रीत कमाई के मामले में भी पीछे नहीं हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान के पास तकरीबन 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्हें क्रिकेट बोर्ड से मिलने वाले वेतन और अनुबंध राशि के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई होती है। इसके अलावा वह महिला प्रीमियर लीग (डब्लयूपीएल) में मुंबई इंडियंस की कप्तान भी हैं। हरमनीप्रीत को बोर्ड ने ए वर्ग में अनुबंधित किया है। इसके तहत उन्हें हर साल 50 लाख रुपये की राशि मिलती है। वहीं एक टेस्ट मैच के लिए जहां इस अनुबंध के तहत उन्हें 15 लाख रुपये दिए जाते हैं, वहीं एक एकदिवसीय मैच के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा टी20 प्रारुप में खेलने के लिए एक मैच के 3 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तान के रूप में हर सत्र में 1.80 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है। इसके अलावा वह विदेशी लीग्स में खेलकर भी काफी कमाई करती हैं। उन्हें पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक का पद भी मिला है। उससे भी उन्हें वेतन मिलता है। हरमनप्रीत कई बड़े ब्रांडों के एंडोर्समेंट से भी पैसे कमाती हैं। वह हर साल उन्हें इसके जरिए 40 से 50 लाख रुपये तक कमाती हैं। वह एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, बूस्ट, सीएट, पूमा, टाट सफारी, एशियन पेंट आदि ब्रांड से जुड़ी हैं। उनके पास पटियाला में एक आलीशान बंगला है। इसके अलाव मुम्बई में भी एक लग्जरी घर है, ये उन्होंने साल 2013 में खरीदा था। उनके पास कई महंगी कार-बाइक वह विंटेज जीप हैं। गिरजा/ईएमएस 04 नवंबर 2025