क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


- नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी ने कराया नूतन छात्र अभिनंदन - शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हुआ कार्यक्रम शिवपुरी (ईएमएस)।नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी द्वारा जीएमसी शिवपुरी के MBBS के नवीन 2025 बैच का स्वागत नूतन छात्र अभिनंदन के माध्यम के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 2025 बैच के छात्रों को तिलक लगाकर की गयी। जिसके बाद विकाश कुशवाह(छात्र सचिव) ने NMO मंत्र लिया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ. गोविंद सिंह (विभाग संघचालक), विशिष्ट अतिथि डॉ. डी. परमहंस (अधिष्ठाता, GMC शिवपुरी), NMO कार्यकारिणी से डॉ. आशुतोष चौऋषि (अध्यक्ष, अस्पताल अधीक्षक), डॉ. अनंत राखोंडे (सह संघरक्षक), डॉ पंकज शर्मा (सचिव),डॉ. ज्योति शुक्ला (सह सचिव),एवं वरिष्ठ चिकित्सको ने भगवान धन्वंतरि, भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में शिवम शर्मा ( मध्यभारत प्रांत, विद्यार्थी प्रमुख) ने अधिकारियों का परिचय कराया। साथ ही NMO शिवपुरी इकाई द्वारा चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। सभी 25 बैच के छात्रों अपना परिचय बताया। जिसके बाद डॉ. डी. परमहंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए NMO द्वारा चल रहे कार्यों की सराहना की, साथ ही स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर सभी छात्रों को कार्य करना चाहिए एसी सलाह दी। डॉ. पंकज शर्मा ने एनएमओ का परिचय कराया और राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर चलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सेवा यात्राओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनएमओ का हर सदस्य स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पित है और समाज के लिए कुछ करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। एनएमओ की भूमिका- एनएमओ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संगठन का उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें। इसके लिए एनएमओ विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों का आयोजन करता है, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और चिकित्सा सेवाओं का आयोजन शामिल है। एनएमओ का मानना है कि स्वास्थ्य सेवा केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है। इसीलिए, संगठन समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचने और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। डॉ गोविंद सिंह ने छात्रों को संबोधित किया, डॉ. आशुतोष चौऋषि ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया, कार्यक्रम का समापन भोला मेहता(छात्र प्रमुख) द्वारा कल्याण मंत्र से किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सिंह परिहार (छात्र समन्वयक) ने किया। कार्यक्रम में डॉ. पंकज गुप्ता(सदस्य), डॉ विवेक पूरबे, डॉ. अजितेश यादव एवं NMO इकाई से मिनी(छात्रा सचिव), दीपांशी, मोहित, खुशी, प्रतीक्षा शर्मा, जीतेंद्र, अर्जुन, शशांक, नैतिक , शर्मिष्ठा, प्रियंशी, तोषीका एवं अन्य NMO छात्र उपस्थित रहे। रंजीत गुप्ता, 05 नवम्बर, 2025