-अमेरिकी राजनीति में रच दिया नया इतिहास वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका की राजनीति में भारतीय मूल के तीन मुस्लिम चेहरों, जोहरान ममदानी, गजाला फिरदौस हाशमी और आफताब पुरेवाल ने ऐसा इतिहास रचा है, जिसने न केवल डेमोक्रेटिक पार्टी को मजबूती दी, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थित उम्मीदवारों को करारी हार का स्वाद भी चखाया। विगत रात घोषित हुए इन चुनावी नतीजों ने मानों अमेरिकी सियासत की नई दिशा ही तय कर दी है। गौरतलब है कि जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में जीत दर्ज कर सबको चौंकाने का काम किया है। इसी के साथ गजाला हाशमी ने वर्जीनिया में लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव जीतकर नया इतिहास बनाया, जबकि आफताब पुरेवाल ने सिनसिनाटी के मेयर के रूप में लगातार दूसरी बार विजय हासिल की। खास बात यह है कि इन तीनों ही विजित उम्मीदवारों ने ट्रंप समर्थित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों को मात दी है। यूं तो कहने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कोई चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन उनके समर्थन वाले उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके लिए उन्होंने न जाने क्या कुछ नहीं कहा। न्यूयॉर्क में ट्रंप ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को समर्थन दिया था और धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीतते हैं, तो न्यूयॉर्क की संघीय फंडिंग रोक दी जाएगी। बावजूद इसके, ममदानी ने क्यूमो को हरा दिया। वहीं, वर्जीनिया की 61 वर्षीय गजाला हाशमी ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन रीड को मात दी। गजाला वर्जीनिया की पहली भारतीय-अमेरिकी और मुस्लिम लेफ्टिनेंट गवर्नर बन गई हैं। उनका जन्म भारत के हैदराबाद में हुआ था, और वे चार साल की उम्र में अमेरिका पहुंची थीं। गजाला अंग्रेजी साहित्य में एमोरी यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं और लंबे समय से सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रही हैं। सिनसिनाटी में आफताब पुरेवाल, जो भारतीय पिता और तिब्बती मां के बेटे हैं, ने ट्रंप समर्थक कोरी बोमन को हराया। खास बात यह है कि बोमन अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सौतेले भाई हैं। पुरेवाल 2021 में इस पद पर चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी मेयर बने थे और अब उन्होंने दूसरी बार जीत दोहराई है। जोहरान ममदानी, मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर और मानवविज्ञानी मह्मूद ममदानी के बेटे हैं। उनका जन्म युगांडा में हुआ और बाद में परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए। 34 वर्षीय ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी के युवा सोशलिस्ट नेता हैं और अब वे 1 जनवरी से न्यूयॉर्क के मेयर पद का कार्यभार संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई मतदाताओं ने इस चुनाव में ट्रंप की नीतियों, विशेषकर टैरिफ और इमिग्रेशन पॉलिसी के विरोध में वोट डाला। परिणामों ने संकेत दिया है कि अमेरिका में ट्रंप की लोकप्रियता घट रही है और अल्पसंख्यक समुदायों का प्रभाव बढ़ रहा है। ओबामा ने विजेताओं को दी बधाई पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक्स पर सभी डेमोक्रेटिक विजेताओं को बधाई दी और लिखा, जब हम मजबूत और दूरदर्शी नेताओं के साथ एकजुट होते हैं, तो जीत निश्चित होती है। आज भविष्य थोड़ा और उज्ज्वल दिख रहा है। हिदायत/ईएमएस 05नवंबर25