ट्रेंडिंग
05-Nov-2025
...


-मप्र के युवक के साथ गुजरात में हैवानियत, चाकू की नोक पर धमकाया सीधी/सूरत (ईएमएस)। सीधी के एक युवक से गुजरात में बदमाश ने पैर के तलवे चटवाए। चाकू की नोक पर धमकाया। चांटे मारे और बाल भी खींचे। इसके बाद से युवक लापता हो गया। इसके दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो गुजरात के सूरत में बनाए गए हैं। परिजन का आरोप है कि काम के दौरान भोला भाई नाम के व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट भी की। वीडियो सामने आने के बाद युवक के पिता गुजरात रवाना हो गए हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे परिवार बहरी थाना पहुंचा। उन्होंने थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन देकर बेटे को खोजने और सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई। नकझर खुर्द गांव का रहने वाले 26 वर्षीय युवक गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गया था। पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ। परिजनों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा। युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में कार्यरत था। परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। उनकी मां नेत्रहीन हैं। पिता ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से हम बहुत चिंतित हैं। उसका नंबर नहीं मिल रहा है और न ही कोई जानकारी मिल पा रही है। हमें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। दो वीडियो में सामने आई हैवानियत पहले वीडियो में युवक डरा हुआ दिख रहा है। वह बार-बार कह रहा है कि भोला भाई मुझे माफ कर दो... अब मैं कभी सूरत नहीं आऊंगा! सामने मौजूद युवक उसे धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई, तो उसे चाकू से मार दिया जाएगा। उसके हाथ में चाकू भी नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते और उसके बाल खींचते हुए भी दिख रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में युवक बैठा हुआ दिख रहा है। आरोपी उससे अपने पैर के तलवे चाटने को कहता है। युवक उसके कहने पर अपनी जीभ से तलवे चाटता है। इस दौरान आरोपी गाली-गलौज भी करता है। वीडियो में युवक का चेहरा भी सूजा हुआ दिख रहा है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि परिवार की शिकायत और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित वीडियो दूसरे राज्य (गुजरात) का प्रतीत होता है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।