राष्ट्रीय
06-Nov-2025
...


- भारी मतदान के निकाले जा रहे मायने पटना, (ईएमएस)। बिहार चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को पहले चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। पहले चरण में 18 जिलों के 121 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले। खबर है कि पहले चरण में लोगों ने जमकर मतदान किया। शाम 6 बजे तक कुल 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि पहले चरण के मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पहले चरण के मतदान में महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान में 1314 उम्मीदवारों का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। इनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे। * अब तक 117 करोड़ की जब्ती मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आज चुनाव के दिन 1 करोड़ 96 लाख की जब्ती हुई है। जिसमें 16 लाख कैश, एक करोड़ 31 लाख की शराब और 18 लाख का ड्रग्स बरामद किया गया है। अब तक 117 करोड़ की जब्ती की गयी है। जिसमें 11 करोड़ 57 लाख रुपये नगद जब्त किया गया है। * बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मतदान पहले चरण में 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ है जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मतदान है। चुनाव आयोग के आंकड़ों को देखें तो 2020 में 56.9 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य में सबसे अधिक मतदान की बात करें तो वो साल 2000 में हुई थी। उस समय 62.6 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे और तब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था और पूरा बिहार राजनीतिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था। उस समय आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि, बहुमत से कुछ सीटें कम रह गईं। उस समय जेडीयू और बीजेपी गठबंधन में थे। चुनाव में कांग्रेस और कुछ अन्‍य छोटे दलों को कुछ सीटें मिली थीं. राबड़ी देवी ने बहुमत होने का दावा किया और दोबारा मुख्यमंत्री बनीं। राबड़ी की सरकार 2005 तक चली, जब राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के बाद विधानसभा भंग हुई और दोबारा चुनाव कराए गए। अब एक बार फिर पहले चरण के चुनाव में भारी मतदान हुआ है और इस भारी मतदान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। खैर ये तो 14 नवंबर को ही पता चल पाएगा। बहरहाल अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने के बाद कुल 243 सीटों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। संतोष झा- ०६ नवंबर/२०२५/ईएमएस