ज़रा हटके
08-Nov-2025
...


न्यूयार्क (ईएमएस)। काफी अरसे से सिंगल चल रहे लॉस एंजेलिस में रहने वाले 38 वर्षीय फैशन डिज़ाइनर एरिक जोनस डेटिंग ऐप्स पर असफल रहने के बाद खुद ही कुछ नया करने की ठान ली। उन्होंने एक बड़ा पोस्टर बनाया, जिस पर लिखा था “मैं सिंगल हूं।” फिर वह लॉस एंजेलिस के हाईवे 101 के ऊपर बने एक ओवरपास पर जाकर खड़े हो गए। तीन घंटे तक वह वहां मुस्कुराते हुए, हाथ हिलाकर राहगीरों को संकेत देते रहे। इस दौरान कई लोगों ने हॉर्न बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया, तो कुछ ने उन्हें देखकर तंज भी कसा। एरिक ने बताया कि यह आइडिया उन्हें अचानक आया था। उन्होंने मज़ाक में कहा, “मैं दोस्तों से हमेशा कहता हूं कि मैं सिंगल हूं और जल्द ही डेस्परेट होने वाला हूं। एक दिन सोचा, क्यों न इसे सच में आजमाया जाए।” उन्होंने इस “प्रोजेक्ट” पर कुल 30 डॉलर खर्च किए। एरिक ने बताया, “जब लोग हॉर्न बजा रहे थे या मुझे देखकर हंस रहे थे, तो मुझे ऐसा लगा जैसे पूरा शहर मेरे साथ है, जैसे मैं कोई पॉप स्टार हूं।” उनकी इस अनोखी पहल का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हजारों लोगों ने इसे देखा और कई महिलाओं ने उन्हें डेट के लिए संदेश भेजे। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि एरिक ने उन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया। दरअसल, एरिक समलैंगिक हैं और अपने “मिस्टर राइट” की तलाश में हैं। उन्होंने कहा, “मुझे किसी ऐसे साथी की तलाश है जो एडवेंचरस, क्रिएटिव और मस्तीभरा हो। जिसे हाइकिंग, बाइकिंग और जिंदगी को खुलकर जीना पसंद हो।” एरिक ने बताया कि उन्होंने यह कदम केवल प्रेमी की तलाश में नहीं, बल्कि एक सकारात्मक संदेश देने के लिए उठाया। “मैं चाहता हूं कि लोग समझें कि अगर वे सिंगल हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि वे अकेले हैं। प्यार की तलाश में थोड़ा पागलपन, आत्मविश्वास और क्रिएटिविटी होना अच्छी बात है।” सोशल मीडिया यूज़र्स ने एरिक के इस कदम को “क्रिएटिविटी और आत्म-अभिव्यक्ति की मिसाल” बताया। कुछ ने कहा कि यह अपनेपन और आत्मविश्वास का खूबसूरत प्रदर्शन है। सुदामा/ईएमएस 08 नवंबर 2025