क्षेत्रीय
10-Nov-2025
...


* कार सहित दो बाइको को मारी टक्कर, तीन घायल भोपाल(ईएमएस)। शहर के बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित दानिश नगर चौराहे पर पर रविवार रात करीब 11 बजे उस समय कोहराम मच गया जब यहॉ एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना में हादसे में किसी भी व्यक्ति के गंभीर रुप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन कार की चपेट में आकर एक कार और दो बाइक सवारो को चोटें आई है। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने पीछा कर उसे नर्मदापुरम रोड पर पकड़ लिया। * एक कार दो बाइको को लिया चपेट में बोलेरो चालक ने पहले एक कार को टक्कर मारी थी। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह कार निखिलेश पुरसवानी चला रहे थे। इसके बाद बोलेरो के चालक ने वहां से भागने लिए स्पीड बढ़ा दी। और भागने की कोशिश में बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस बाइक पर काशीराम यादव अपनी बेटी आस्था यादव के साथ सवार थे। आगे जाकर बोलेरो ने एक और बाइक को भी टक्कर मारी जिसमें सवार दो युवक गिरकर जख्मी हो गए। इसके बाद भी आरोपी चालक नहीं रुका और वह भागने लगा। इस दौरान एक बाइक का हेंडल बोलेरो में फंस गया। जिस कारण वह कुछ दूरी तक घिसटती चली गई। * कार की सर्विसिंग के लिए बरेली से आया था भोपाल आरोपी की पहचान बाड़ी बरेली, जिला रायसेन के रहने वाले निखिल भालेराव (24) के रूप में हुई है। आरोपी निखिल ने पूछताछ में बताया कि वह कार की सर्विसिंग के लिए बाड़ी बरेली से भोपाल आया था। रविवार रात वह नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार में कार चला रहा था। तभी दानिश नगर चौराहे पर सिग्नल पर खड़े वाहनों को अचानक टक्कर मार दी और वहॉ से भाग गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया। यह कार एक सरकारी विभाग में अटैच कॉमर्शियल वाहन है। मामले में पुलिस ने कार जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और नशे में ड्राइविंग का मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 10 नवंबर