क्षेत्रीय
10-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में बीती शाम शादी के 10 महीने बाद एक निजी कंपनी के इंजीनियर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित राजहर्ष कॉलोनी में रहने वाला रोहित कुमार पुत्र मुन्नालाल (25) एक निजी कंपनी में इंजीनियर था। उसके पिता पोस्ट ऑफिस में नौकरी करते हैं। परिवार का इकलौते बेटे रोहित की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी। बीती शाम उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी। बाद में परिजनों ने उसका शरीर फांसी के फंदे पर लटका देख फौरन ही नीचे उतारकर इलाज के लिये बंसल अस्पताल पहुचांया जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम का कहना है की घटनास्थल की छानबीन के दौरान फिलहाल ऐसा कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। आगे की जॉच मे परिजनो के बयान दर्ज कियें जायेगें जिसके बाद ही आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 10 नवंबर