राज्य
10-Nov-2025
...


सिट्री मजिस्ट्रेट को शराब के कारोबार पर अंकुश को लेकर सौपा ज्ञापन हरिद्वार (ईएमएस)। तीर्थनगरी में चल रहे अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अब उत्तराखण्ड क्रांति दल लामबंद हो गया है। उक्रांद जिलाधयक्ष गोकुल सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ गंगा के किनारे खुलेआम बिक रही शराब के ठिकाने पर पहुंचकर पुलिस को बुलाकर भारी मात्र में अग्रेंजी व देशी शराब पकड़वाने की मुहिम शुरू कर दी है। उक्रांद जिलाधयक्ष गोकुल सिंह रावत ने सोमवार को अपनी टीम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान को तीर्थनगरी में चल रहे शराब के अवैधा कारोबार पर अंकुश लगाने के सम्बंधा में एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा गया हैं कि हरिद्वार में शराब का अवैधा कारोबार गली मौहल्लों व गंगा किनारे धाड़ल्ले से किया जा रहा है। शराब समेत अन्य नशे की गिरफ्त में आज युवा जिसमें युवक और युवतियां, मजदूर शामिल है। तीर्थनगरी में चल रहे अवैधा नशे के कारोबार ने लोगों का भविष्य चैपट कर दिया है। इस नशे जिस में शराब व अन्य नशा हैं पर अकुंश लगाने का काम आबकारी विभाग व पुलिस का है। वह काम आज राजनीतिक दलों को करना पड़ रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट से तीर्थनगरी में फैले शराब व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गोकुल सिंह रावत, नितिन शर्मा, सूरज पांडे, अंजलि शर्मा, मीनाक्षी उत्तराखण्डी, अमित राणा, मंगल सिंह, राकेश यादव आदि मौजूद रहे। (फोटो-17) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/10 नवम्बर 2025