क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर के महाराणा प्रताप नगर हनुमान चालीसा समिति ने देवपहरी के सिद्धिदात्री मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। जिलेवासियों के खुशहाली की मंगलकामना करी। इसके बाद देवपहरी के आश्रम में पहुंचकर बच्चों को ठंड से बचाव के लिए मोजे बांटे। इनके लिए समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की गई। समिति के प्रयास को ग्रामीणों ने भी सराहा। इस मौके पर समिति के बी.के. धर, एस.के. निगम, किशन विश्वकर्मा, अंजना श्रीवास्तव, ई. जया नायडू, ई. विजया शर्मा आदि उपस्थित रहे। 11 नवंबर / मित्तल