इन्दौर (ईएमएस) पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार फतेहाबाद-इंदौर रेल खंड पर ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते अजनोद और पालिया स्टेशन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग पाल जों कि कांकरिया गांव और बालौदा को जोड़ती है को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार रेलवे के मरम्मत दल द्वारा ट्रैक की जांच और सुधार कार्य करने के चलते यह मार्ग आगामी आठ दिनों तक प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे ने इस सड़क के उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पास के ही अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद क्रॉसिंग पूर्ववत रूप से खोल दी जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 11 नवंबर 2025