इन्दौर (ईएमएस) ड्यूटी पर बिना हेलमेट आएं पुलिसकर्मियों के अफसरों ने चालान कटवा दिए। इस दौरान आम जनता की तरह पुलिसकर्मियों ने भी चालान काट रहे पुलिसकर्मियों से बहस की। इसके बावजूद भी उनके चालान कट गये। घटना पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया की है। जहां आज पुलिसकर्मियों पर भी हेलमेट पहनने को लेकर सख्ती बरती गई। बता दें कि शहर में हेलमेट को लेकर पुलिस की सख्ती पर लोगों का कहना था कि जब पुलिस खुद हेलमेट नहीं पहनती तो लोगों को क्यों मजबूर किया जा रहा है। यह बात पुलिस कमिश्नर के साथ वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची तो कमिश्नर संतोष सिंह ने सख्ती बरतते हुए डिपार्टमेंट के लोगों को भी हेलमेट बनने के लिए चेतावनी देने के बाद तीन दिन तक समझाइश दी उसके बाद आज उन पर भी चालानी कार्यवाही करते कुछ से स्पॉट पर फाइन लिया जबकि कुछ को ऑनलाइन पेमेंट भरने के लिए कहा है। आनन्द पुरोहित/ 11 नवंबर 2025