क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समय-सीमा में व्यवस्थाओं को पूर्ण करने दिए निर्देश कटनी ( 11 नवंबर) - कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कटनी के आदेशानुसार श्री कृष्ण वृद्ध आश्रम प्रांगण, दद्दा धाम, झिंझरी में 10 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक एवं अमृतवाणी कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 12 नवंबर को दद्दा धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। माननीय मुख्यमंत्री के आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु नगर पालिक निगम, कटनी को आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने आदेश जारी कर संपूर्ण कार्य व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी जागेश्वर पाठक राजस्व अधिकारी को बनाते हुए निगम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पृथक-पृथक दायित्व सौंपे जाकर निर्धारित समय-सीमा में कार्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करानें के निर्देश दिए है। निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंचीय कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी कार्यपालन यंत्री असित खरे को दायित्व सौंपे गए है। इसी प्रकार प्रकाश व्यवस्था, मुख्य मार्ग के विद्युत तारों को एमपीईबी के साथ समन्वय कर व्यवस्थित कराने हेतु प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन,उपयंत्री मोना करेरा की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि हेलीपेड, पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग, कार्यक्रम स्थल, झिंझरी क्षेत्र आदि की विशेष साफ-सफाई, रेखांकन व रुट मार्ग में आवारा मवेशियों पर नियंत्रण की कार्यवाही सहित सफाई मित्रों की व्यवस्था की साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड स्थल में चलित शौचालय इत्यादि के व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य स्वच्छता प्रभारी एवं वार्ड दरोगाओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह कार्यक्रम स्थल की जांच कर फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र जारी किए जाने का दायित्व प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह को एवं हेलीपैड स्थल, रक्षित केन्द्र एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर बिग्रेड मय स्टाफ की व्यवस्था व हैलीपैड स्थल में चलित पेयजल व्यवस्था हेतु मृदुल श्रीवास्तव, उपयंत्री और प्र. फायर नियंत्रण अधिकारी के साथ अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ईएमएस/11नवंबर2025