क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में भी पुलिस सतर्क हो गई है। मंगलवार को बम एवं डॉग स्क्वॉड ने बस स्टैंशन सहित प्रमुख बाजारों में गहनता से सर्चिंग की। बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान खंगाले गए, हर आने.जाने वाली बसों की सघन तलाशी ली गई। इतना ही नही यात्रियों के सामान सहित ठेले पर लोडिंग गए सामान को भी स्कैनर से चेक किया। सर्चिंग के दौरान राहगीरों सहित कुछ यात्री डरे- सहमे भी नजर आए। हालांकि जनसुरक्षा को लेकर की जा रही इस चेकिंग में आमजन ने भी सहयोग किया।बस स्टैंड सहित राधावल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, पोस्ट ऑफिस, सराफा बाजार आदि स्थानों पर डॉग घूम.घूमकर सूंघ रहा हैं। वहीं इलेक्ट्रानिक उपकरणों से बम स्क्वॉड स्कैनिंग कर रहा है। ईएमएस / 11/11/2025