क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


स्पा सेंटर में घुसा तथाकथित फर्जी पत्रकार भूपेंद्र ठाकुर : यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और तोड़फोड़ के गंभीर आरोप! सागर (ईएमएस)। सागर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक प्राइवेट स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने कुछ दिनों से खुद को स्वघोषित पत्रकार बताने वाले भूपेंद्र ठाकुर नामक आदतन अपराधी पर यौन शोषण के प्रयास, ब्लैकमेलिंग, धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी खुद को पत्रकार बताकर महिलाओं को धमकाने और प्रतिष्ठान से जबरन वसूली करने की कोशिश कर रहा था।मामला सागर रेंज का है। पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक (IG) सागर रेंज को लिखित आवेदन देकर भूपेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, आरोपी बार-बार स्पा सेंटर आता था और वहाँ काम करने वाली महिलाओं से धन या शारीरिक संबंधों की आपत्तिजनक मांग करता था। पीड़िता के मुताबिक, पैसे या अनुचित मांगें पूरी न करने पर, आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि उसके “ऊँचे स्तर के संबंध” हैं और वह पूरे शहर में झूठे आरोप लगाकर सेंटर को बंद करवा देंगे। पीड़िता ने आगे बताया कि हाल ही में, जब उनकी ब्लैकमेलिंग सफल नहीं हुई, तो आरोपी अपने साथियों के साथ सेंटर में जबरन घुस आए, तोड़फोड़ की, कर्मचारियों से मारपीट की और सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने लगे। पीड़िता ने आईजी सागर से तत्काल FIR दर्ज करने, सुरक्षा देने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस रेंज से संबंधित अधिकारी इस शिकायत की प्रारंभिक जांच में जुटे हैं। यह मामला सिर्फ एक प्रतिष्ठान की सुरक्षा का नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा और कानून के सम्मान का भी है। सवाल है। कई गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर घूम रहे ऐसे अपराधी, बिना किसी रजिस्ट्रेशन या वैद्य संस्था के बस हांथ में माइक लेकर खुद को पत्रकार घोषित कर देते हैं और इस तरह के काम करके सभी असली पत्रकारों को बदनाम करने का काम करते हैं, शासन को ऐसे अपराधियों पर तुरंत कठोर कार्यवाही कर उदाहरण स्थापित करना चाहिए। निखिल सोधिया (ईएमएस) 11 नवंबर 2025