भोपाल(ईएमएस)। कई तरह के नशो के मकड़जाल में फंसी युवा पीढ़ी को जागरूक करने और नशे से होने वाले जानलेवा सहित अन्य घातक परिणामो को बताने के साथ ही इससे बचने का संदेश देने के लिए दो नाटको की प्रस्तुती की जायेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन इंसानी बिरादरी और परवाज अवेयरनेस मिशन द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य आबिद मोहम्मद खॉन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि इन दो लघु नाटको में पहली प्रस्तुति में एक गलती अनेक मौतें नामक नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें शराब के नशे से होने वाली दुर्घटनाओं को रेखांकित किया गया है। वही दूसरा नाटक मुझे वापस आना है की प्रस्तुति में तीन युवकों की कहानी है, जो अलग-अलग सहित डिजिटल नशे के भी शिकार है। दोनों नाटकों में सभी तरह के नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को बताने के साथ ही इससे बचने के और दूर रहने का संदेश दिया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन बुधवार शाम 7 बजे यश इंटरटेनमेंट स्टूडियो, कस्तूरी वाटिका यश विजन एंटरटेनमेंट कटारा हिल्स भोपाल में किया जाएगा। जुनेद / 11 नवंबर