- जबलपुर की रहने वाली है पीड़िता, जबलपुर में ही जीरो पर दर्ज हुई एफआईआर भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके की बागसेवनिया पुलिस ने निजी कंपनी में नौकरी करने वाली युवती ने अपने लिवइन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है। आरोप है की निजी बैंक के कर्मचारी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर करीब एक साल तक अपने साथ लिव इन रिलेशनशिप में रखकर दैहिक शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली 28 वर्षीय युवती निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसका आरोप है कि एक साल पहले उसकी पहचान एक निजी बैंक में काम करने वाले आरोपी मुकेश मिश्रा से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी इसके बाद मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। बाद में आरोपी ने उसे शादी करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर पीड़िता ने हामी भर दी। इसके बाद दोनों भोपाल के दानिश नगर में लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने लगे। इस दौरान मुकेश ने जल्द ही शादी का वादा कर लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा। बीते दिनो आरोपी ने उससे दूरियां बनाते हुए बातचीत करना बंद कर दी, उसका बदला व्यवहार देख युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। परेशान पीड़िता ने जबलपुर में शिकायत की जहॉ जीरो पर कायमी कर घटना स्थल भोपाल का होने के कारण केस डायरी बागसेवनिया पुलिस को भेजी गई। केस डायरी मिलने पर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है की आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, पीड़िता को भोपाल बुलाकर उसके डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें। उसके बयानो के बाद ही आरोपी की जानकारी मिल सकेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 11 नवंबर