- कार रोकते बदमाश शाजापुर (ईएमएस)। शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब साधु के वेश में आए कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी के अनुसार भैरव डूंगरी स्थित बाईपास पर इंदौर से सारंगपुर शादी में जा रहे एक परिवार की कार को रोककर आरोपियों ने आशीर्वाद देने के बहाने सोने की चैन, अंगूठी और पेंडल लूट लिए। फरियादी शाहरुख ने बताया कि कुछ लोग साधु के वेश में सड़क के बीच आ गए और हाथ में फूल लेकर गाड़ी रोकने लगे। जैसे ही परिवार रुका, उन्होंने डराने-धमकाने के बाद गहने लूट लिए और इंदौर की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसडीओपी जीएस चौहान ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साधु वेश में लुटेरे गाड़ी को रोकते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।