मनोरंजन
12-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अब हॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेगी। एक्ट्रेस श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे डिज्नी की मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ में मुख्य किरदार जूडी हॉप्स को हिंदी में अपनी आवाज देंगी। श्रद्धा कपूर ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह जूडी हॉप्स के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। श्रद्धा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “‘जूटोपिया 2’ परिवार में शामिल होकर और जूडी हॉप्स की आवाज देने के लिए बहुत खुश हूं। वह बहादुर, निडर, उत्साही और बेहद प्यारी है। मैं उसे बचपन से पसंद करती हूं। आज आपके लिए एक खास सरप्राइज भी आने वाला है, जुड़े रहिए।’ उनकी इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद उत्साहित हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि श्रद्धा इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और उनकी आवाज फिल्म को नया जीवन देगी। बता दें कि ‘जूटोपिया’ 2016 में रिलीज हुई डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म थी, जिसमें एक खरगोश पुलिस अधिकारी जूडी हॉप्स और एक चालाक लोमड़ी निक वाइल्ड मिलकर शहर में फैले रहस्यमय षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हैं। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और इसे ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। अब इसके सीक्वल ‘जूटोपिया 2’ का निर्देशन जारेड बुश और जोसी ट्रिनिडैड कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की एक पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग नवंबर से शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा, उन्होंने निर्माता एकता कपूर के साथ मल्टी-फिल्म कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और वे उनके एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का हिस्सा भी होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा ‘धूम’ फ्रैंचाइज़ी के अगले पार्ट के लिए भी बातचीत में हैं। सुदामा/ईएमएस 12 नवंबर 2025