मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सोशल मीडिया पर मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान ने अपने फैंस के साथ खुशी का राज साझा किया। सोनम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आप सच में खुश रहना चाहते हैं, तो आपको आजाद रहना होगा और अपने फैसले खुद लेने पड़ेंगे।” उनकी यह पोस्ट फैंस को बेहद पसंद आ रही है, और लोग कमेंट सेक्शन में उनकी सोच की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। सोनम खान उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1987 में तेलुगु फिल्म से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म त्रिदेव के सुपरहिट गाने “तिरछी टोपी वाले” से। इसके बाद उन्होंने विजय (1988), अजूबा और विश्वात्मा जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया। अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली सोनम ने 1991 में अपने करियर के शिखर पर निर्देशक राजीव राय से शादी कर ली और इसके बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। सोनम ने मात्र 18 साल की उम्र में राजीव राय से मंदिर में शादी की थी और इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। राजीव राय मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर गुलशन राय के बेटे हैं, जिन्होंने दीवार और मोहरा जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं। राजीव ने बतौर निर्देशक त्रिदेव, मोहरा और गुप्त जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। राजीव और सोनम का एक बेटा है गौरव राय। हालांकि, साल 2016 में दोनों का अलगाव हो गया था। इसके बाद राजीव राय ने ब्रिटेन में बसने का फैसला किया, जबकि सोनम मुंबई में ही रहकर एक सादगीभरा जीवन जी रही हैं। सुदामा/ईएमएस 12 नवंबर 2025