मनोरंजन
12-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनिता आहूजा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और स्टार वाइफ होने के अनुभव को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। सुनिता ने कहा, “अपने आप को संभालकर रखना चाहिए। जवानी में इंसान गलतियां करता है, मैंने भी की हैं, गोविंदा ने भी की हैं। लेकिन उम्र बढ़ने के बाद अगर इंसान वही गलतियां दोबारा करे, तो वो शोभा नहीं देता। आपके पास अच्छी फैमिली है, बीवी है, बच्चे हैं फिर क्यों गलती करना? गोविंदा का सोचने का तरीका अलग है, मेरा अलग। मैं आज जिंदा हूं तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए।” उन्होंने आगे कहा, “गोविंदा हीरो हैं, उनका क्या कहूं। पत्नी लोगों से ज्यादा तो ये हीरोइन के साथ वक्त बिताते हैं। स्टार की पत्नी होना बहुत हिम्मत का काम है। आपको दिल पर पत्थर रखकर जीना पड़ता है। मुझे गोविंदा अगले जन्म में पति नहीं चाहिए। चीची, अगले जन्म में तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना पति नहीं। अच्छा बेटा है, लेकिन पति के रूप में ये जन्म ही काफी है।” सुनिता ने आगे कहा, “आदमी लोग क्या अमृत पीकर आए हैं जो जो चाहें करें और बीवी चुपचाप घर में बैठी रहे? जब आप किसी को दिल से प्यार करते हैं और वही इंसान आपको धोखा देता है, तो वह दर्द बहुत गहरा होता है। जब औरत के दिल से ‘हाय’ निकलती है, तो भगवान भी उसे नहीं बचा सकता। मैंने ऐसा क्या किया कि मुझे ये सब झेलना पड़ा?” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस उनकी ईमानदारी और भावनाओं की खुलेपन की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे गोविंदा के प्रति उनकी नाराजगी का संकेत मान रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनिता आहूजा अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं। वह अक्सर अपनी शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं। सुदामा/ईएमएस 12 नवंबर 2025