क्षेत्रीय
12-Nov-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र के लट्टीपारा में मामूली बात पर विवाद बढ़ने से एक युवक की पति-पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। विवाद का कारण था — युवक का अपनी स्कूटी के शीशे में चेहरा देखना। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक हिरेन्द्र यादव (20 वर्ष), निवासी कुरना ने पुलिस को बताया कि वह लट्टीपारा स्थित एक आरामिल में काम करता है। घटना के दिन वह मिल से काम पर जाने के लिए निकला था। इस दौरान उसने मिल के पास खाली जगह पर खड़ी अपनी स्कूटी के मिरर में चेहरा देखने के लिए रुका। उसी वक्त लट्टीपारा निवासी शाहिद मेमन वहां पहुंचा और आरोप लगाने लगा कि वह उसकी स्कूटी के आईने में चेहरा देख रहा है। बात-बात में शाहिद ने गाली-गलौज करते हुए हिरेन्द्र की पिटाई कर दी। कुछ देर बाद वह अपने घर गया और अपनी पत्नी को लेकर फिर से मौके पर आया तथा दोनों ने मिलकर युवक को दोबारा पीटा। झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के पिता रोहित यादव के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।