० बीमा क्लेम दाखिल कर लगभग 25 लाख रुपए की राशि हुआ गबन जगदलपुर (ईएमएस)। बस्तर जिले के किलेपाल विकासखंड के बिरगाली क्षेत्र में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी मुन्ना बघेल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी ने किसानों के नाम पर बीमा क्लेम दाखिल कर लगभग 25 लाख रुपए की राशि गबन कर ली, जिसमें से करीब 4.5 लाख रुपए अपने पिता श्यामलाल बघेल के खाते में डलवाए गए। किसानों का आरोप है कि कृषि अधिकारी ने गांव के कई किसानों की जमीन के पट्टों का उपयोग कर फर्जी बीमा आवेदन तैयार किए और फसल क्षति की झूठी रिपोर्ट लगाकर क्लेम की रकम खुद और अपने सहयोगियों के खातों में जमा करवा लिया। बिरगाली की सरपंच कुमली पोयम, मुतनपाल के ईश्वर मुचाकी, सांगेल के रूपा मुचाकी, लालगुड़ा के रूकनाथ मंडावी और मुसकोंटा की कामनी मुचाकी, ढोकम गांव के किसान फगनू पोयाम पटेल, फगनू पोयाम पंच और अशोक पोयाम ने संयुक्त रूप से लिखित शिकायत दर्ज कर कृषि अधिकारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने और निलंबन की मांग की है। बीमा एजेंट आदित्य सेठिया ने सफाई देते हुए कहा कि वे केवल कृषि अधिकारी द्वारा भरे गए फॉर्म को जमा करने का काम करते हैं, बाकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है। जब पूछा गया कि यदि फॉर्म गलत भरा गया तो क्या जांच करते हैं। कृषि विभाग, उप संचालक राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि यह मामला जांच के दायरे में है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।