कोरबा (ईएमएस) कोरबा-अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, यहां कोयला लोड एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी। हादसे में एक विद्यालयीन छात्रा के घायल होने की जानकारी सामने आई है, वही ट्रेलर के पलटने से और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। उक्त घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डाड क्षेत्र की है, बताया जा रहा हैं कि एकाएक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया तब ट्रेलर चालक ट्रेलर पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रेलर घर में जा घुसी। हादसे में एक विद्यालयीन छात्रा घायल हुई है। ट्रेलर चालक को भी मामूली चोटे आई है। इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची आगे की कार्यवाही कर रही है।