- कैदी के परिजन घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंक के जरिये कर सकेगें मिलाई - सप्ताह में एक बार कर सकेंगे मुलाकात भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के अपने परिजनो से मिलने वाली मुश्किलो को दूर करने के लिये जेल प्रबंधन ने सराहनीय कदम उठाया है। अब कैदी के परिजन घर बैठे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंक के जरिये से जेल में बंद अपने परिजन से मिलाई कर सकेंगे। इसके लिये सेंटल जेल में ई-मुलाकात प्रणाली सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है। नई सुविधा के तहत अब परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने घर बैठे ही कैदियों से ऑनलाइन मुलाकात कर सकेंगे। इस व्यवस्था के चलते अब वीडियो कॉल के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों से कैदियो की बातचीत हो जाया करेगी। जबकि जेल परिसर में होने वाली मिलाई में कुछ लोगो के ही मिलने का नियम है। नई व्यवस्था का फायदा सबसे अधिक ऐसे परिवार वाले और परिजनो को रहेगा जिन्हें बीमारी के कारण चलने-फिरने में परेशानी हो और वह चाहकर भी जेल जाकर मिलाई नहीं कर सकते थे। जेल विभाग के अफसरों का कहना है कि यह पहल ना केवल जेलों में पारदर्शिता और व्यवस्था बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि कैदियों को भी अपने परिजनों से संपर्क बनाए रखने का अवसर देगी, जिससे उनके मानसिक और सामाजिक पुनर्वास में सहायता मिलेगी। * सात दिन में एक बार कर सकेंगे मुलाकात जेल में बनाया गया है कॉन्फ्रेंसिंग रूम नई व्यवस्था में प्रत्येक बंदी सप्ताह में अधिकतम एक बार मुलाकात कर सकता है। वह चाहे तो जेल जाकर आमने-सामने मुलाकात कर लें या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घर बैठे बातचीत कर सकते हैं। ई-मिलाई की व्यवस्था जेल में मौजूद है। इसके लिए बकायदा कॉन्फ्रेंसिंग रूप भी बनाया गया है। * पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन सत्यापन के बाद मोबाइल नंबर व ई-मेल पर मिलेगी जानकारी इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले वेब पोर्टल पर रजिस्टेशन कराते हुए आवेदक को अपनी और जेल में बंद व्यक्ति के साथ ही मिलाई की तिथि सहित अन्य जानकारी दर्ज करनी होंगी। रजिस्ट्रेशन के बाद जेल प्रशासन द्वारा इसका सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन के बाद ही संबंधित जेल अधीक्षक द्वारा मुलाकात की अनुमति दी जाएगी और आवेदक को मुलाकात की तिथि और समय का विवरण उसके मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेज दिया जाएगा। जुनेद / 12 नवंबर