क्षेत्रीय
12-Nov-2025
...


- डेढ़ साल पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी मॉडल - केस डायरी छोला पुलिस को भेजी गई भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में रहकर मॉडलिंग करने वाली युवती की संदिग्ध हालात में मौत के मौत के मामले में जॉच के दौरान एक और खुलासा हुआ है। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है की मृतका खुशबू करीब डेढ़ साल पहले भी खुदकुशी का प्रयास कर चुकी है, उसके हाथ पर कट के निशान मिले हैं। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण अधिक इंटरनल ब्लीडिंग बताई गई है। ये ब्लीडिंग क्यों हुई, इसका पता विसरा जांच रिपोर्ट से चलेगा। वहीं खुशबू के परिवार वाले लगातार उसके लिवइन पार्टनर कासिम पर मारपीट कर उसकी हत्या के आरोप लगा रहे है। उन्होंने थाने पर आवेदन भी दिया था। हालांकि अभी पुलिस को फुल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे उसकी मौत की वजह का खुलासा हो सके। परिजनो के आवेदन पर खजूरी सड़क थाने ने कासिम के खिलाफ लव जिहाद, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत जीरो पर एफआईआर दर्ज की है। सबसे पहले पूरा घटनाक्रम छोला मंदिर थाना क्षेत्र से शुरू हुआ था, इसलिए केस डायरी अब छोला पुलिस को भेज दी गई है। अब आगे की जांच छोला पुलिस करेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच तीन बिंदुओं पर कर रही है। पहले हत्या, दूसरा उसका दैहिक शोषण और लव जिहाद में परिवार की भूमिका है। कासिम ने पुलिस को बताया कि वह वह मूलतः उज्जैन का रहने वाला है। निशातपुरा स्थित करोंद में सायबर कैफे चलाता है। शाहजहांनाबाद इलाके में उसका मकान है। खुशबू और उसकी मुलाकात तीन साल पहले एक लाउंज में हुई थी, इसके बाद सोशल मीडिया पर बात होने लगी। डेढ़ साल पहले दोनों रिलेशन में आए थे और एक साथ लिव इन में रह रहे थे। सूत्रो के मुताबिक मामले में पुलिस ने उस बस के ड्रायवर और कंडक्टर से भी पूछताछ की है, जिसमें दोनो सवार होकर भोपाल आ रहे थे। कंडक्टर ने बताया कि जब वह बस में सवार हुई थी, तभी उसकी हालात खराब थी। जुनेद / 12 नवंबर