- गांधी पार्क में 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय मेला -स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद बिकेंगे मेले में शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा गाँधी पार्क मैदान शिवपुरी में दिनांक 15 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेले में आजीविका मिशन के ग्रामीण क्षेत्रो के स्व-सहायता समूहो की महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे है। इन उत्पादों साथ-साथ दिन प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से रत्रि 10 बजे तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस मेले में बच्चे के खेल कूद के लिये व्यवस्था की गई है तथा खान पान के लिये मिल्टिस के विभिन्न उत्पाद भी मिलेगें। महिलाओं के द्वारा बामौर कलां की साडी, बदरवास जैकिट, सलवार सूट एवं कपड़ों के वैग के स्टॉल भी रहगें। इसके साथी ही इस मेले में ओरगेनिक उत्पाद, कच्ची घानी के तेल उत्पाद एवं खानपान चाट सामग्री आदि के स्टॉल भी रहेगें। मेले में प्रतिदिन गीत संगीत एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन शाम 07 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/12/11/2025