भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के रातीबढ़ थाना इलाके में बीती रात 12वीं की छात्रा द्वारा जहर खाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। बताया गया है की छात्रा को उसकी मां ने डांट लगा दी था। इसके बाद रात के समय उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया जहॉ अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के इलाके में स्थित ग्राम बड़झिरी में रहने वाली पायल पिता सुरेश (17) स्कूली छात्रा थी। मंगलवार रात को अचानक उसे उल्टियां होने लगी। परिवार वालो ने उससे बातचीत की लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। पायल की हालत लगातार बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, वहॉ डॉक्टरो ने बताया की उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। उपचार के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बुधवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है की फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है की पायल मंगलवार को स्कूल नहीं गई थी। इस बात पर मां ने उसे उसे डॉट दिया था। मॉ की फटकार से पायल काफी दुखी हो गई थी, और दिन भर से खामोश थी। रात के समय उसने घर में रखा हुआ जहरीला पदार्थ पी लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जुनेद / 12 नवंबर