- एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड सहित पूरे रास्तो पर रहेगी नजर - ट्रैफिक अरेंजमेंट, सिक्योरिटी पर रहा फोकस - सारी व्यवस्थाऐं हुई पूरी, जमातो के आने का सिलसिला शुरु भोपाल(ईएमएस)। आलमी इज्तिमा के लिए आयोजन स्थल पर सारे इंतेजामो को पूरा कर लिया गया है, इज्तिमा कमेटी के सदस्यों का कहना है की बुधवार से देश के अलग-अलग हिस्सों से जमाअतो की भोपाल में आमद शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा भीड़ शुक्रवार से रविवार के बीच रहने की संभावना है, जिसके लिए रेलवे और प्रशासन ने संयुक्त रूप से व्यवस्था मजबूत की है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने बुधवार को इस्तेमागाह पहुंचकर पुलिस सहित अन्य विभागो के अफसरो और आयोजन कमेटी के सदस्यो के साथ मीटिंग करते हुए यहॉ का निरीक्षण किया। मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इज्तिमागाह पर सभी इंतजामों को लेकर अंतिम और फाइनल बैठक की गई है। इस दौरान पूर्व में दिए गए सुरक्षा सहित अन्य इंतजामो को लेकर दिए गए निर्देशों का फॉलोअप लेते हुए उन्हें मैदानी स्तर भी चैक किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर दिए गए हैं, वहीं पुलिस और ट्रैफिक विभाग द्वारा भी तैयार की गई योजना को फॉलो किया जा रहा है। इज्तिमा के दौरान पूरी नजर इस बात पर रहेगी कि आयोजन स्थल तक आने-जाने वाले रास्तों पर किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बने। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सहित शहर के अन्य स्थानों पर जमातों के लिये बनाए गए ट्रांसपोर्ट पॉइटो पर वालंटियर के साथ पुलिस विभाग के जवान भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर भी जवानों की तैनाती कर दी गई है, पुलिस कमिशनर ने उम्मीद जताते हुए कहा की इज्तिमा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा। * रेल्वे स्टेशन पर तैयारियां पूरी रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिरकत करने वाले जायरीनो के लिये रेलवे फिलहाल गाड़ी संख्या 11272 भोपाल–इटारसी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस में एक्ट्रा कोच लगाने का विचार कर रहा है। इसके अलावा, स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 2 दिसंबर से चार नए टिकट काउंटर शुरू किए जाएंगे। इनमें से दो काउंटर प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बने पंडाल में और दो स्टेशन परिसर में होंगे। सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ और अन्य बलों की तैनाती की गई है। दोनों फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए आवागमन के रास्ते अलग-अलग तय किए गए हैं। * लंबी लाइन से मिलेगी निजात - टीटीई घूमते-फिरते यात्रियों को हैंडलर मशीन से दे सकेगें टिकट भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई पहल की है। अब स्टेशन पर टिकट के लिए लंबी लाइन में लगाने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही टीटीई घूमते-फिरते यात्रियों को एम-यूटीएस मशीन से टिकट जारी करेंगे। यह हैंडहेल्ड मशीन एक छोटे प्रिंटर से लैस है, जिससे तुरंत टिकट निकल जाएगा। दो मशीनें भोपाल स्टेशन और एक इटारसी स्टेशन के टीटीई को दी जाएंगी। इस सुविधा से टिकट काउंटर की भीड़ कम होगी और यात्रियों को समय की बचत होगी। जुनेद / 12 नवंबर