राज्य
12-Nov-2025
...


- कई जिलो में डीएड के फर्जी डिप्लोमा से पाई शिक्षक की जॉब - ग्वालियर के 8 सरकारी टीचरो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की फर्जी एवं कूटरचित डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की मार्कशीट से सरकारी टीचर शिक्षक की नौकरी पाने वाले शासकीय सेवकों सहित इसे अंजाम देने वाले गैंग के आरोपियो क खिलफ एमपी एसटीएफ ने ने एफआईआर दर्ज की है। एसपी एसटीएफ ग्वालियर, राजेश सिंह भदौरिया द्वारा उपलब्ध गई जानकारी के अनुसार एसटीएफ मप्र को सूचना मिली थी की प्रदेश के कई जिलो में फर्जी डीएड की मार्कशीट के आधार पर कई लोगो द्वारा सरकारी टीचर की जॉब पाकर नौकरी कर रहे हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ ग्वालियर द्वारा 5 लोगो की विशेष टीम बनाकर गोपनीय रुप से जॉच की गई। * डीएड की मार्कशीट अन्य को गई जारी, नौकरी पाने किया गया हेरफेर जॉच के दौरान मार्कशीट संबंधित कार्यालयों से सत्यापन कराने जाने पर सामने आया की यह डीएड की अंकसूचियां पूरी तरह से फर्जी हैं, यह मार्कशीट संबंधित कार्यालय से नौकरी पाने वालो को नहीं बल्कि उस रजिस्ट्रेशन पर अन्य व्यक्ति को जारी की गई हैं। गुप्त रुप से की गई जॉच के दौरान इस फर्जीवाड़े में तीन दर्जन से अधिक लोग संदेह के दायरे में आये। 24 व्यक्तियों की प्रश्नगत डीएड की अंकसूचियाँ या तो संदेहियों को जारी नहीं की गई है, या किसी अन्य व्यक्ति को जारी की गई हैं। * 8 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज ,36 राडार पर, फिलहाल एसटीएफ ने ग्वालियर के 8 नामजद शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं अन्य 26 संदेहियों की जांच जारी है, जिनके खिलाफ साक्ष्यानुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी कर रहे जिन टीचरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनके नाम गंधर्व सिंह रावत पुत्र संतोष सिंह राव, साहब सिंह कुशवाह पुत्र खेमराज, बृजेश रोरिया पुत्र भान सिंह रोरिया, महेन्द्र सिंह रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत, लोकेन्द्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह, रूबी कुशवाह पुत्री शिव कुमार, रविन्द्र सिंह राणा पुत्र उदयभान सिंह और अर्जुन सिंह चौहान पुत्र बुलाखी सिंह चौहान के नाम शामिल है। सभी के खिलाफ थाना एसटीएफ भोपाल में धारा 420,468,471,120-बी आईपीसी -1860 के तहत मामला कायम किया गया है। * अन्य आरोपी मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर में है पदस्थ अधिकारियो ने बताया की फर्जी एवं कूटरचित डीएड अंकसूची का उपयोग कर शासकीय नौकरी पाने वाले अन्य आरोपी भी गिरोह में शामिल है। और यह संदेही शासकीय शिक्षक फिलहाल मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर सहित अन्य जिलों में पदस्थ हैं। जिनपर जल्द ही शिकंजा कसा जायेगा। जुनेद / 12 नवंबर