- सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक फिसला, निफ्टी 25800 के करीब नई दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन जल्द ही गिरावट की चपेट में आ गए। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में कमजोरी ने बाजार पर दबाव बनाया और निवेशकों की मुनाफावसूली देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 84,525.89 अंक पर खुला, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में चला गया। सुबह शुरुआत के बाद यह 98.19 अंक की गिरावट के साथ 84,368.32 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट में आ गया और 13.45 अंक फीसदी फिसलकर 25,862.35 पर कारोबार करता दिखा। विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक संकेतों की अनिश्चितता और तकनीकी शेयरों में कमजोरी के कारण घरेलू बाजार पर दबाव बना हुआ है। आईटी सेक्टर में बिकवाली का असर अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ा। वहीं भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.97 अंक उछलकर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 120.60 अंक की बढ़त के साथ 25,694.95 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिश्रित रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 0.4 प्रतिशत बढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.2 प्रतिशत गिरा। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। डाउ जोन्स 0.68 प्रतिशत चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.26 प्रतिशत गिरा और एसएंडपी 500 लगभग सपाट बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज, इप्का लैबोरेटरीज, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी, वोल्टास, अपोलो टायर्स, भारत डायनेमिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, एनबीसीसी (इंडिया), न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओर्कला इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी। सतीश मोरे/13नवंबर ---