- अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से मिली राहत के बावजूद निवेशकों की धारणा कमजोर रही मुंबई (ईएमएस)। रुपया गुरुवार के कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 88.69 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख ने रुपये पर दबाव बनाया। हालांकि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक उम्मीदों ने रुपये को स्थिरता का कुछ सहारा दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.66 के स्तर पर खुला और कुछ देर बाद 88.69 पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 88.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 99.51 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में रुपये की चाल वैश्विक आर्थिक संकेतों और अमेरिकी बाजार की दिशा पर निर्भर करेगी। सतीश मोरे/13नवंबर ---