व्यापार
13-Nov-2025
...


सोने का भाव 1.26 लाख, चांदी लगभग 1.64 लाख के पार - सोने के दाम 232 रुपए उछले, चांदी भी 1,500 रुपए तेज नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी दोनों के वायदा भाव में तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत नरमी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही तेजी लौट आई। शुरुआती कारोबार में सोना 1,26,344 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,26,465 रुपए था। इस समय तक यह कॉन्ट्रेक्ट 1,26,697 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था, यानी लगभग 232 रुपए की तेजी। दिन का उच्च स्तर 1,26,729 रुपए और न्यूनतम स्तर 1,26,337 रुपए दर्ज किया गया। इस साल सोने ने 1,31,699 रुपए के स्तर को छूकर सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया था। वहीं चांदी के वायदा भाव में भी मजबूती देखी गई। एमसीएक्स पर दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 1,63,591 रुपए प्रति किलो के भाव पर खुला, जो पिछले बंद 1,62,091 रुपए से लगभग 1,500 रुपए ज्यादा था। कारोबार के दौरान यह 1,64,147 रुपए तक पहुंच गया, यानी 2,081 रुपए की बढ़त। इस दौरान चांदी ने 1,64,483 रुपए का उच्च स्तर और 1,63,000 रुपए का न्यूनतम स्तर छुआ। इस साल चांदी ने 1,69,200 रुपए प्रति किलो का उच्चतम स्तर बनाया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि सोने के भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई। सोना 4,202.40 डॉलर प्रति औंस पर खुला और 4,205.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो 8.20 डॉलर की गिरावट है। वहीं चांदी के भाव में हल्की तेजी रही और यह 53.27 डालर से बढ़कर 53.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सतीश मोरे/13नवंबर ---